Important Links
Naveen Govt. College Nawagarh
सामान्य परिचय :
नवीन शासकीय महाविद्यालय, नवागढ़ जिला: जांजगीर-चाम्पा छत्तीसगढ़-राज्य शासन, उच्चशिक्षा विभाग, रायपुर के अंतर्गत स्नातक स्तर का एक शासकीय महाविद्यालय है जो छत्तीसगढ़ शासन, कार्यालय आयुक्त, उच्चशिक्षा, उच्चशिक्षा संचालनालय, रायपुर के आदेश क्र. 213/40/आ.उ.शि./14 नया रायपुर, दिनांक 03.07.2014 के द्वारा स्थापित हुआ।
स्थापना काल से ही यहाँपर स्नातक स्तर पर कला संकाय में बी.ए. (आधार पाठ्यक्रम, हिन्दी भाषा, अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन), हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, इतिहास, वाणिज्य संकाय में बी.काॅम (सभी अनिवार्य विषय) तथा विज्ञान संकाय में बी.एससी. (आधार पाठ्यक्रम, हिन्दी भाषा, अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन), मुख्य विषय वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र तथा रसायन शास्त्र का अध्यापन कार्य किया जा रहा है। स्थापना काल से ही यह महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (पूर्व में बिलासपुर विश्वविद्यालय, बिलासपुर-पब्लिक स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ छत्तीसगढ़) से सम्बद्ध एवं मान्यता प्राप्त है।
FROM THE PRINCIPAL'S DESK
प्राचार्य की कलम से…
अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपने उच्चशिक्षा के आयामों को स्पर्ष करने के लिए नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ का चयन किया है। महाविद्यालय परिवार की ओर से आपका स्वागत एवं अभिनन्दन…
इस महाविद्यालय की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चाम्पा कृषि प्रधान जिले के ग्रामीण अंचल में स्थित नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय के छात्र-छात्राओं, विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग तथा विशेषकर ग्रामीण छात्राओं तथा गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर की गई है ताकि उन्हें अत्यंत न्यून शासकीय शुल्क अथवा बिना कोई शुल्क के गुणवत्तापूर्ण उच्चशिक्षा मिल सके।
महाविद्यालय में वर्तमान में बी.ए., बी.कॉम. तथा बी.एससी. बायो समूह की अंतिम वर्ष तक की कक्षाएं संचालित हैं। आगामी वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ राज्य शासन, उच्चशिक्षा विभाग के द्वारा एम.एससी. प्राणिविज्ञान के पाठ्यक्रम स्वीकृत किए गये हैं जो महाविद्यालय में जुलाई 2022 में प्रवेश के लिए प्रारंभ हो जावेगा।