प्राचार्य की कलम से…
अत्यंत हर्ष का विषय है कि आपने उच्चशिक्षा के आयामों को स्पर्ष करने के लिए नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ का चयन किया है। महाविद्यालय परिवार की ओर से आपका स्वागत एवं अभिनन्दन…
इस महाविद्यालय की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चाम्पा कृषि प्रधान जिले के ग्रामीण अंचल में स्थित नवागढ़ विकासखण्ड मुख्यालय के छात्र छात्राओं, विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग तथा विशेषकर ग्रामीण छात्राओं तथा गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर की गई है ताकि उन्हें अत्यंत न्यून शासकीय शुल्क अथवा बिना कोई शुल्क के गुणवत्तापूर्ण उच्चशिक्षा मिल सके।
महाविद्यालय में वर्तमान में बी.ए., बी.कॉम. तथा बी.एससी. बायो समूह की अंतिम वर्ष तक की कक्षाएं संचालित हैं। आगामी वर्ष 2022 -23 में छत्तीसगढ़ राज्य शासन, उच्चशिक्षा विभाग के द्वारा एम.एससी. प्राणिविज्ञान के पाठ्यक्रम स्वीकृत किए गये हैं जो महाविद्यालय में जुलाई 2022 में प्रवेश के लिए प्रारंभ हो जावेगा।
महाविद्यालय में वर्तमान में शैक्षणिक संवर्ग के 10 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 7 पदों पर पी.एस.सी. चयनित नियमित प्राध्यापक कार्यरत हैं। शेष 3 पदों पर राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्ण कालिक अतिथि शिक्षकों की बहाली की गई है। महाविद्यालय का अपना स्वयं का समृद्ध ग्रंथालय तथा वाचनालय है। क्रीड़ा तथा खेलकूद, जिम्नेजियम तथा शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब, इको क्लब, स्वीप समिति, लीगल एड क्लिनिक तथा नैक एवं राज्य शासन, उच्चशिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय की मंशा के अनुरूप लगभग 150 से अधिक समितियां कार्यरत हैं, जिसमें विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार सक्रिय सहभागिता कर सकता है।
महाविद्यलय का अपना स्वयं का भवन, आवश्यक संसाधन, पर्याप्त संख्या में अध्यापन कक्ष, फर्निचर, सीमित वाईफाई सुविधा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। आगामी वर्षों में महाविद्यालय में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एन.सी.सी. सीनियर डिविजन यूनिट प्ररंभ हो जावेगा, इसके लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार तथा एन.सी.सी. मुख्यालय को प्रेषित किया गया है तथा इसे सिद्धांततः एन.एस.एस. मुख्यालय द्वारा स्वीकर भी कर लिया गया है तथा सुविधानुसार एन.सी.सी. के कोरबा बटालियन के द्वारा इसे प्रारंभ किया जावेगा। सेना तथा पुलिश व सशस्त्र बलों में सेवा के लिए इच्छुक छात्र- छात्राओं के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। महाविद्याल विश्वविख्यात अशासकीय संगठन राष्ट्रीय युवा योजना तथा ओक्सफेम से भी प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है जहां पर विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व का सर्वागिंण विकास करने का अवसर प्राप्त होता है।
महाविद्यालय का स्वयं का ग्रीन एवं क्लीन कैम्पस है जो छात्रा विद्यार्थियों को पूर्णतः सुरक्षित है। जेन्डर ईक्वालीटी तथा सेन्सेटाईजेशन कार्यक्रम इस महाविद्यालय की नियमित उपलब्धियों के अंतर्गत आता है। प्रत्येक वर्ष इस महाविद्यालय में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यशाला तथा अन्य रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्वीप गतिविधि के क्षेत्र में इस महाविद्यालय को कलेक्टर, जांजगीर-चाम्पा द्वारा 3 बार पुरस्कृत किया जा चुका है तथा जिला प्रशासन के हर शासकीय कार्य में इस महाविद्यालय की अपने एक सम्मानजनक भूमिका है, जहां पर विद्यार्थियों को केन्द्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समग्र जानकारी यूं ही प्राप्त हो जाती है तथा विद्यार्थी महाविद्यालय के माध्यम से जिला प्रशासन तथा जिला प्रशासन के माध्यम से गुड एवं स्मार्ट गर्वनेन्स से जुड़ा रहता है। ऐसे महाविद्यालय में आप प्रवेश लेने जा रहे हैं, आपका स्वागत है।
उच्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ …
प्रो. भूपेन्द्र कुमार पटेल
प्राचार्य
नवीन शासकीय महाविद्यालय, नवागढ़
जिला जांजगीर-चाम्पा ( छ.ग.)